Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?
जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में निम्न परिवर्तन आये-
लेखक कलेंडर के पेज बदलकर अतिथि को जाने के संकेत देने लगा, बातचीत के सारे विषय समाप्त हो चुके थे और अब उनके बीच बातचीत बंद हो गयी थी, घर में शानदार डिनर की जगह खिचड़ी बनने लगी, लेखक के सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो चुकी थी और लेखक एवं उसका परिवार सिर्फ यही सोचता रहता था कि अतिथि कब जाएगा और उन्हें थोडा सुकून मिलेगा|