Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्मलिखित प्रश्नों के उत्तर एक दो पंक्तियों में दीजिए-
रामन् के पिता ने उनमें किन विषयों की सशक्त नीव डालीं?
रामन् के पिता ने उनमें भौतिक एवं गणित जैसे विषयों की एक सशक्त नीव डालीं।
रामन् भावुक प्रकृति प्रेमी के अलावा और क्या थे?
समुद्र को देखकर रामन् के मन में कौन-सी दो जिज्ञासाएँ उठी?
वाद्ययंत्रों की ध्वनियों के अध्ययन द्वारा रामन् क्या करना चाहते थे?
सरकारी नौकरी छोड़ने के पीछे रामन् की क्या भावना थी?
‘रामन् प्रभाव’ की खोज के पीछे कौन सा सवाल हिलोरें ले रहा था?
प्रकाश तरंगों के बारे में आइंस्टाइन ने क्या बताया?
रामन् की खोज ने किन अध्ययनों को सहज बनाया?