निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

कीचड़ के प्रति किसी को सहानुभूति क्यों नहीं होती?

कीचड़ का वर्णन कभी किसी ने नहीं किया। कीचड़ से कपड़े मैले हो जाते हैं। शरीर पर भी जरा सा कीचड़ छू जाए तो भी किसी को अच्छा नहीं लगता। कीचड़ में कोई पैर नहीं डालना चाहता। कीचड़ शब्द से ही लोगों को नफरत होती है। इन्हीं सब कारणों की वजह से कीचड़ के प्रति किसी को भी सहानुभूति नहीं होती।


1