निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-

कीचड़ सूखकर किस प्रकार के दृश्य उपस्थित करता है?

नदी किनारे जब कीचड़ सूखकर उसके टुकड़े हो जाते हैं तो वे अति सुंदर दिखते हैं। ज्यादा गर्मी से जब बाद में उन्हीं टुकड़ों में अनेक टेढ़ी-मेढी दरारें पड़ जाती हैं तो वह और भी सुन्दर लगने लगता है| मीलों तक फैला हुआ कीचड़ भी कम खूबसूरत नहीं लगता। उस सूखे कीचड़ पर पक्षी, गाय, बैल, पाड़े, भैंस, भेड़ और बकरे आदि के पदचिह्न उस पर अंकित हो जाते हैं और फिर वह कीचड एक बेहतरीन चित्रकार के द्वारा बनाए गए एक बेहतरीन चित्र की तरह प्रतीत होता है| इसकी शोभा ही अलग ही होती है।


1