नीचे दिए गई संयुक्त क्रियाओं का प्रयोग करते हुए कोई अन्य वाक्य बनाइए-
क) देखते-देखते वहाँ के बादल श्वेत पूनी जैसे हो गए।
ख) कीचड़ देखना हो तो सीधे खंभात पहुँचना चाहिए।
ग) हमारा अन्न कीचड़ में से ही पैदा होता है।
क) देखते-देखते- देखते-देखते वो मेरी आंखों के सामने से ओझल होती चली गई।
ख) पहुँचना चाहिए- परीक्षा के समय हमें 10 मिनट पहले पहुंचना चाहिए।
ग) पैदा होता- गेंहू यूपी में सबसे ज्यादा पैदा होता है।