Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक दो पंक्तियों में दीजिए-
लेखक के अनुसार स्वाधीनता आंदोलन का कौन सा दिन सबसे बुरा था?
लेखक के अनुसार स्वाधीनता आंदोलन का सबसे बुरा वह था जब हमने धर्म के ठेकेदारों को आवश्यकता से अधिक महत्त्व देना शुरू कर दिया और उनकी बातों में आकर हम धर्म के नाम पर बंट गए| धर्म की आङ लेकर स्वाधीनता आंदोलन के दौरान लोगों में नफरत का बीज बोया गया और ऐसा करने में धर्म के ठेकेदार सफल भी रहे|