निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

चालाक लोग साधारण आदमी की किस अवस्था का लाभ उठाते हैं?

चालाक लोग साधारण आदमी की भोली-भाली अवस्था का लाभ उठाते हैं। वे उसकी धर्म के प्रति आस्था का लाभ उठाते हैं| एक सामान्य व्यक्ति धर्म की बात आने पर उस पर सवाल नहीं उठाता, उस बात पर शंका नहीं करता और इसी का फायदा चालाक लोग उठाते हैं| चालाक लोग एक साधारण व्यक्ति की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर उससे धर्म एक नाम पर ऐसे कार्य पूर्ण करा लेते हैं जो पूर्णतः गलत है| चालाक लोग एक साधारण व्यक्ति की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर, उसकी मन: स्थिति भांपकर अपनी चालाकी से उसका भरपूर शोषण करते हैं।


1