निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

महादेव भाई की साहित्यिक देन क्या है?

महादेव भाई ने अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान ही टैगोर, शरदचंद्र आदि के साहित्य को उलटना—पलटना शुरू कर दिया था। चित्रांगदा कच-देवयानी की कथा पर टैगोर द्वारा रचित विदाई का अभिशाप शीर्षक नाटिका, शरद बाबू की कहानियां आदि अनुवाद उनकी साहित्यिक गतिविधियों की देन है। इसके अलावा उन्होंने गांधी जी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग का अंग्रेजी में अनुवाद किया था।


1