निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

महादेव भाई के लिखे नोट के विषय में गाँधीजी क्या कहते थे?

महादेव की डायरी में या नोट बही में कभी कोई कॉमा, मात्रा की भूल कभी नहीं होती थी। जब लोग गांधीजी के पास अपनी टाइप की हुई कॉपी ओके करवाने पहुंचते थे तो वो कहते, महादेव के लिखे नोट के साथ थोड़ा मिलान कर लेना था न। फिर लोग दांतों तले अंगुली दबाकर रह जाते थे।


3