निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
आड़े हाथों लेना
अस्त हो जाना
दाँतों तले अंगुली दबाना
मंत्र मुग्ध करनॉ
लोहे के चने चबाना
आड़े हाथों लेना - खरी-खोटी सुनाना
वाक्य प्रयोग - डिंपल ने नुपुर के व्यवहार से तंग आकर उसे आड़े हाथों ले लिया और खूब सुनाया।
अस्त हो जाना- समाप्त होना
वाक्य प्रयोग- दुनिया में लोगों के अंदर ईमानदारी का सूर्य अस्त हो चुका है।
दांतों तले अंगुली दबाना- आश्चर्यचकित हो जाना
वाक्य प्रयोग- नृत्यांगना को डांस करते देख वहां बैठे दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
लोहे के चने चबाना- सबक सिखाना
वाक्य प्रयोग- रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को युद्ध के मैदान में लोहे के चने चबवा दिए थे।
मंत्र-मुग्ध करना- किसी भी चीज में खो जाना
वाक्य प्रयोग- लता मंगेशकर जब गाती हैं तो उनकी आवाज सुन लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।