नीचे लिखी पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-

ऐसी लाल तुझ बिनु कउनु करै

इस पंक्ति का अर्थ है कि प्रभु की दृष्टि में संसार के सभी लोग एक समान है। प्रभु ही तो हैं जो समाज में भेदभाव किए बिना सबका उद्धार करते हैं सबको एक समान नजर से देखता हैं| समाज में नीच एवं अछूत समझे जाने वाले लोगों पर भी ईश्वर की कृपा बनी रहती है और वह उनका भी कल्याण करते हैं। ऐसा सिर्फ एकमात्र ईश्वर ही कर सकते हैं।


1