निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जलहीन कमल की रक्षा सूर्य भी क्यों नहीं कर पाता?
सूर्य की किरणों से कमल पूरी तरह खिलता तो है, लेकिन पानी ही न हो तो कमल खिलेगा कहां। बिना पानी के कमल का कोई अस्तित्व नहीं है। पानी के न होने पर कमल सूखकर मुरझा जाएगा। कमल की संपत्ति जल है। अगर पानी ही न हो तो सूर्य की गर्माहट से कमल का नष्ट होना तय है।