Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अवध नरेश को चित्रकुट क्यों जाना पड़ा?
माता-पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए अवध नरेश श्रीरामचंद्र को 14 साल का बनवास काटने के लिए जाना पड़ा था। वरना दुनिया में कोई ऐसा नहीं जो रहने के लिए अपनी इच्छा से चित्रकूट जैसे वीरान जंगल की तरफ रुख करे। ऐसे में कवि संकट के समय प्रभु की शरण में जाने की बात कह रहा है क्योंकि मुश्किल की घड़ियों में वन भी राजमहल से ज्यादा सुरक्षित स्थान नजर आते हैं।