‘सुई की जगह तलवार काम नहीं आती’ तथा ‘बिन पानी सब सून’ इन विषयों पर कक्षा में परिचर्चा आयोजित कीजिए।
सुई की जगह तलवार काम नहीं आती इसका अभिप्राय यह है कि सुई का कार्य हम तलवार से नहीं कर सकते| जो काम सुई से किया जाता है वह किसी भी परिस्थिति में तलवार से संपन्न नहीं किया जा सकता| जैसे कि कपडे सिलने का कार्य तलवार से नहीं किया जा सकता|
दूसरे कथन बिन पानी सब सून से अभिप्राय यह ही कि पृथ्वी पर मानव एवं अन्य जीवन जंतुओं के अस्तित्व के लिए जल अति आवश्यक है बिना पानी के मानव जाति का इस गृह पर अस्तित्व संभव नहीं है| इसलिए हमें जल का संरक्षण करना चाहिए ताकि भविष्य की पीढ़ियों के इस महत्वपूर्ण संसाधन को बचाया का सके|