स्पर्श भाग 1

Book: स्पर्श भाग 1

Chapter: 11. Aadminaana

Subject: Hindi - Class 9th

Q. No. 1 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

इस कविता का कौन-सा भाग आपको सबसे अच्छा लगा और क्यों?

कवि ने इस कविता के माध्यम से आदमी को लेकर कई सारी शंकाओं को दूर कर दिया है। इन छंदों से पता चलता है कि दुनिया में जो कुछ हो रहा है वो सब आदमी ही कर रहे हैं। इस कविता की निम्न पंक्तियाँ मुझे अच्छी लगती हैं-


अच्छा भी आदमी ही कहाता है ए नजीर


और सबमें जो बुरा है सो है वो भी आदमी


ये पंक्तियाँ मुझे इसलिए अच्छी लगती हैं क्योंकि इनसे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें सद्गुणों को अपनाकर अच्छा इंसान बनना चाहिए और दुर्गुणों को त्याग देना चाहिए|


1

Chapter Exercises

More Exercise Questions