Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
जेल से छूटने के बाद सुखिया के पिता ने अपनी बच्ची को किस रूप में पाया?
जेल से छूटने के बाद सुखिया के पिता ने अपनी बच्ची को उसकी चिता की राख के रुप में पाया।
कविता की उन पंक्तियों को लिखिए, जिनसे निम्नलिखित अर्थ का बोध होता है-
(i) सुखियो के बाहर जाने पर पिता हृदय काँप उठता था।
(ii) पर्वत की चोटी पर स्थित मंदिर की अनुपम शोभा।
(iii) पुजारी से प्रसाद/फूल पाने पर सुखिया के पिता की मनः स्थिति।
(iv) पिता की वेदना और उसका पश्चाताप।
बीमार बच्ची ने क्या इच्छा प्रकट की।
सुकिया के पिता पर कौन सा आरोप लगाकर उसे दंडित किया गया?
इस कविता का केंद्रीय भावों अपने शब्दों में लिखिए।
इस कविता में से कुछ भाषिक प्रतीकों/बिंबों को छाँटकर लिखिए।
उदाहरणः अँधकार की छाया
(i) -----------------
(ii) ----------------
(iii) ----------------
(iv) -----------------
(v) ------------------
(vi) ------------------
निम्नलिखित पंक्तियों के आशय स्पष्ट करते हुए उनका अर्थ-सौंदर्य बताइए-
क) अविश्रांत बरसा करके भी
आँखे तिनक नहीं रीतीं
ख) बुझी पड़ी थी चिता वहाँ पर
छाती धधक उठी मेरी
ग) हाय! वही चुपचाप पड़ी थी
अटल शांति सी धारण कर
घ) पापी नें मंदिर में घुसकर
किया अनर्थ बड़ा भारी