निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नदी का किनारों से कुछ कहते हुए बह जाने पर गुलाब क्या सोच रहा है? इससे संबंधित पंक्तियों को लिखिए।
कवि कहता है कि नदी को किनारों से बिछड़ जाने का दुख है। वह विरह के गीत गाते हुए सागर की ओर बड़ी तेजी से जा रही है। वहीं पास में एक गुलाब भी खिला हुआ है और वो सब देख रहा है। गुलाब सोचता है कि अगर भगवान ने उसे भी बोलने की शक्ति दी होती तो वह भी पतझड़ के बिरह का गीत पूरे संसार को सुनाता|