‘जीवन संघर्ष का ही नाम है’ इस विषय पर कक्षा में परिचर्चा का आयोजन कीजिए।

जीवन संघर्ष का ही नाम ही इसके माध्यम से कवि कहना चाहता है कि एक मनुष्य के जीवन में संघर्ष की परिस्थितियाँ आती ही रहती हैं| अतः मनुष्य को डटकर उनका सामना करना चाहिए और उसे कभी किसी परिस्थिति से डरकर भागना नहीं चाहिए क्योंकि जीवन में संघर्ष के क्षण तो आते ही रहते हैं| अगर मनुष्य संघर्ष करने से डर जाता है अथवा पीछे हट जाता है तो उसका जीवन सार्थक नहीं होगा| अतः मनुष्य को प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए|


1