Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
‘खुशबू रचनेवाले हाथ’ कैसी परिस्थितियों में कहाँ-कहाँ रहते हैं?
कवि ने इस कविता में अगरबत्ती बनाने वालों की स्थिति का चित्रण किया है। वे लोग तो खुशबू को रचते हैं लेकिन उनकी खुद की जिंदगी तंग और बदबूदार गलियों में गुजरती है। अगरबत्ती बनाने वाले अक्सर गंदे मोहल्ले, कूड़े के ढेर के बीच और बड़े शहरों की झोपड़पट्टियों में रहते हैं।