धुली-बेधुली बालटी लेकर आठ हाथ चार थनों पर पिल पड़े। धुली य् शब्द से पहले बे लगाकर बेधुली बना है। जिसका अर्थ है बिना धुली बे एक उपसर्ग है। बे उपसर्ग से बनने वाले कुछ और शब्द हैं-

बेतुका, बेईमान, बेघर, बेचैन, बेहोश आदि। आप भी नीचे लिखे उपसर्गों से बननेवाले शब्द खोजिए:


1- प्र --------------


2- आ -------------------


3- भर -------------


4- बद--------------------



उपसर्ग



उपसर्गयुक्त शब्द



प्र



प्रसंग, प्रवेश, प्रग्यान, प्रवचन, प्रवीण, प्रयोग, प्रदीप, प्रभाव, प्रचार, प्रचलन,प्रस्थान





आगत, आमरण, आजन्म, आजीवन, आदान, आयात, आह्वान, आगमन, आक्रमण



भर



भरपूर, भरपेट, भरसक, भरपाई



बद



बदनाम, बदसूरत, बदकिस्मत, बदतमीज, बदतर, बदरंग, बदचलन, बदजात, बददिमाग




2