अंग्रेज के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल को पहचानने तक से क्यों इंकार कर दिया था? आपके विचार से बिलवासी जी ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रहे थे? स्पष्ट कीजिए।

अंग्रेज के सामने बिलवासी मिश्र, झाऊलाल को पहचानने से इंकार करते हुए अजीब-सा व्यवहार इसलिए कर रहे थे, जिससे अंग्रेज को इस बात का संदेह न हो कि उन्होंने उसके साथ दिखावे के लिए हमदर्दी की है। बिलवासी ने ऐसा इसलिए किया जिससे अंग्रेज का गुस्सा शांत हो जाए और उन्होंने पैसों की व्यवस्था के लिए जो योजना बनायी है उसे पूरी कर सकें।


4