श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय मे क्या-क्या सोच रहे थे?

श्री कृष्ण को दूध पिलाने के लिए मां यशोदा ने कहा था कि अगर वो दूध पिएंगे तो उनकी चोटी लंबी और मोटी हो जाएगी। इसके बाद मां यशोदा हर रोज उन्हें मक्खन और रोटी देने की बजाय कच्चा दूध पिला रही हैं। तब कृष्ण सोचते हैं कि दूध तो वे कई दिनों से पी रहे हैं फिर भी उनकी चोटी छोटी ही है। जबकि मां ने तो कहा था रोज दूध पीने से चोटी इतनी लंबी हो जाएगी कि वो नागिन की तरह जमीन पर लोटने लगेगी।


6