हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज/पुरखा क्यों कहा है?

जब प्रथ्वी एवं अन्य ग्रहों की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी तब भी हाईड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का अस्तित्व था| जब पृथ्वी की उत्पत्ति हुई तब हाइड्रोजन और आक्सीजन के सम्मिलन से जल की बूंद का निर्माण हुआ था। इसी कारण से पानी ने हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन को अपना पूर्वज अथवा पुरखा कहा है|


3