तुम्हारी बात

मेले से लाया हूँ इसके


छोटी-सी प्यारी गुड़िया”


यदि तुम मेले में जाओगे तो क्या खरीदकर लाना चाहोगे और क्यों?


बचपन से ही मेले में जाकर झूला झूलना और खिलौने खरीदने का शौक रहा है। हमारे घर के पास नवरात्र के दिनों में एक भव्य मेला लगता है। ये मेला एक हफ्ते तक चलता है। हम हर बार वहां जाकर कुछ चीजें जरूर खरीदकर लाते हैं। इसमें गुब्बारे, दूरबीन, धनुष बाण, स्टीमर और बायोस्कोप सबसे पसंदीदा खिलौने हैं। इस स्टीमर की खास बात ये होती है कि इसके अंदर आग लगाने से ये पानी में चलती है। अगर इस बार में मैं मेले में गया तो नई कार जो रिमोट से चलती जो खरीदकर लाना चाहूँगा क्योंकि कुछ दिन पहले मेरा दोस्त सुमित बाजार से वह गाड़ी खरीदकर लाया था और मुझे वो रिमोट वाली गाड़ी बहुत अच्छी लगी|


1