मेला

भारत में अनेक अबसरों पर मेले लगते हैं। कुछ मेले तो पूरी दुनया मे प्रसिद्ध हैं।


तुम अपने प्रदेश के किसी मेले के बारे में बताओ। पता करो कि वह मेला क्यों लगता है? वहाँ कौन-कौन से लोग आते हैं और वे क्या करते हैं? इस काम मे तुम पुस्तकालय या बड़ों की सहायता ले सकते हो।


मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं। यहां सबसे प्रसिद्ध मेला कुंभ मेला है जो इलाहाबाद में लगता है। 6 महीने में अर्द्ध कुंभ लगता है और 12 साल में महाकुंभ लगता है। ये मेला प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे होता है। ये मेला सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए लगाया जाता है। मेले पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है। कहा जाता है कि इस जगह पर अमृत गिरा था और मान्यता है कि यहां गंगा में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं। इस वजह से मेले के दौरान यहां हजारों श्रद्धालू उमड़ते हैं। प्रयागराज गंगा के संगम के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है। कुंभ के मेले के दौरान साधुओं, किन्नरों, श्रद्धालुओं और सेलेब्रिटीज के लिए अलग अलग आगमन और निकासी की व्यवस्था होती है। दूर से देखने पर ऐसा लगता है मानो कोई नया शहर बसा दिया गया हो। यहां अलग अलग राज्यों से लोग आते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों की मशहूर चीजें यहां बिकती हैं।


1