अंदर आने के रास्ते

अब अपने घर के बारे में सोचो। तुम्हारे घर में यदि गौरेया आना चाहे तो वह कहाँ-कहाँ से अंदर घुस सकती है? इसे अपने शिक्षक को बताओ।


हमारे घर में दो कमरे और एक हॉल है। घर चारों से खुला खुला बना है। वैसे तो कमरों की खिड़कियां कभी कभी ही खुलती हैं। लेकिन अगर हॉल का दरवाजा खोल दें तो बाहर बैठे कबूतर अंदर जरूर आ सकते हैं। एक बार तो दो कबूतर घर के अंदर आ गए और पूरा दिन घर में ही उड़ उड़कर खेलते रहे। दरवाजे से दोनों को बाहर भगाने में काफी दिक्कत हुई।


1