Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पत्र के आधार पर
इस पत्र के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-
क) इस पत्र का लेखक किस शहर/ देश की यात्रा पर गया था?
ख) उस देश में कौन-कौन से खेल-खेले जाते हैं? वहाँ कौन-सा खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है?
ग) उस देश के कुछ खाद्य पदार्थों के नाम बताओ।
घ) लेखक ने यह क्यों कहा कि “अच्छे से रहना ताकि मां को तकलीफ़ न हो?”
क) प्रस्तुत पत्र के लेखक सोमदत्त यूगोस्लाविया की यात्रा पर गये थे।
ख) यूगोस्लाविया में यूं तो फुटबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेल खेले जाते हैं। साथ ही वहां स्केटिंग का खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है।
ग) यूगोस्लाविया के मुख्य खाद्य पदार्थों में चावल स्ट्यू या करी, चिल्ले में खट्टी बेरी के गूदों से भरी मिठाई और सेवइयों का सूप हैं। इसके अलावा वहां पर दही या योगर्ट की तरह का आइसक्रीम कप भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
घ) लेखक ने अपने बच्चों का स्वभाव जानते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे पत्र के द्वारा अच्छी तरह रहने के बारे में लिखा। उनका स्वभाव जानते हुए लेखक ने उन्हें मां को तकलीफ ना देने को कहा।