Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पत्र से आगे
भारतीय खाने की कुछ चीजें जैसे- चावल, सेवइयाँ, मिठाईयाँ यूरोप में अलग ढंग से खाई जाती हैं। क्या भारत में ये चीज़ें अलग-अलग ढंग/तरीकों से बनाई और खाई जाती हैं? पात करो और बताओ।
भारत में खाने-पीने का ढंग यूरोप से बिल्कुल अलग है। यहां पर वही चावल दाल और सब्जी के साथ खायी जाती है। चिल्ले में किसी बेरी का गूदा नहीं भरा जाता है बल्कि इसे एक मीठे पकवान के रुप में खाया जाता है। वहीं सेवइयों को सूप के स्थान पर इसको खीर के रुप में खाया जाता है। साथ ही भारत में दही या योगर्ट को भोजन के बाद या ऐसे भी अधिकतर इसके वास्तविक रुप में ही खाया जाता है।