दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 3. Chitthiyon Mein Europe

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 4 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

4

खान-पान

क) अपने प्रदेश की कुछ खाने-पीने की चीज़ों के नाम बताओ।


ख) अपने मनपसंद व्यंजन को बनाने का तरीका पता करो और लिखो।


क) मैं बिहार में रहता हूँ| यहाँ की की खाने-पीने की प्रमुख चीजें हैं- लिट्टी, चावल और दूध से बना दूधबगिया, गेहूं के आटे से बना ठेकुआ और पिरकिया इत्यादि।


ख) मेरे मनपसंद व्यंजन लिट्टी बनाने के लिए पहले आटे की बङी लोई बनाकर उसके अंदर सत्तू मिक्स्चर भरा जाता है। फिर उसे सेंककर या छानकर उतार लिया जाता है। इसके बाद इसे सरसों की चटनी या चोखा के साथ गरमागरम परोसा जाता है।


1

More Exercise Questions

5

इकट्ठा करने का शौक

इसी पुस्तक के किसी पाठ में है कि कुछ लोगों को कोई खास वस्तु इकट्ठा करने का शौक होता है। कुछ लोग गुडिया, पस्तकें, चित्र तो कुछ लोग डाक-टिकट इकट्ठे करते हैं।


i. यदि तुम्हें भी कोई चीज़ इकट्ठा करने का शौक है तो उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।


ii. अपने या अपने किसी परिचित के बारे में लिखो जो इस तरह की चीज़े इकट्ठा करता हो। तुम इन चीज़ो के बारे में लिख सकते हो-


क) उन्हें कौन-सी चीज़ इकट्ठा करने का शौक है?


ख) वे इन्हें कहाँ-कहाँ से इकट्ठा करते हैं?


ग) उनके इस शौक की शुरुआत कैसे हुई?


घ) वे इकट्ठी गी गई चीज़ो को कैसे सँभालकर रखते हैं?


ङ) इन चीज़ो को इकट्ठा करने और रखने में कौन कौन सी समस्याएँ होती हैं?