दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 5. Naatak Mein Naatak

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 5 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

5

सोचो, ऐसा क्यों?

नीचे लिखे वाक्य पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-


राकेश को गुस्सा भी आ रहा था और रोना भी।


तुम्हारे विचार से राकेश को गुस्सा और रोना क्यों आ रहा होगा?


राकेश ने इस नाटक के लिए बहुत मेहनत की थी। जब उसने देखा कि मंच पर कलाकर सही से अभिनय नहीं कर पा रहे हैं। अपनी सारी मेहनत को जाया होता देख उसे गुस्सा आ रहा था और उसे यह सोच सोचकर रोना आ रहा था कि उसकी सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।


1

More Exercise Questions

9

समस्या और समाधान

कहानी में चित्रकार बना मोहन, शायर बना सोहन और संगीतकार बना श्याम अपनी-अपनी कला को महान बताने के साथ एक-दूसरे को छोटा-बड़ा बताने वाले संवादों को बोलकर झगड़े की समस्या को बढावा देते दिख रहे हैं। तुम उन संवादों को गौर से पढ़ो और उसे इस तरह बदलकर दिखाओ कि आपसी झगड़े की समस्या का समाधान हो जाए। चलो शुरुआत हम कर देते हैं; जैसे-‘चित्रकार कहात है उसकी कला महान के बदले अगर चित्रकार कहे कि हम सबकी कला महान तो झगड़े की शायद शुरूआत ही न हो। अब तुम यह बताओ कि-


क) संगीतकार को क्या कहना चाहिए?


ख) शायर को क्या कहना चाहिए?


) तुम यह भी बताओ कि इन सभी कलाकारों को तुम्हारे अनुसार वह संवाद क्यों कहना चाहिए?