Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
सोचो, ऐसा क्यों?
नीचे लिखे वाक्य पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-
“राकेश मंच पर पहुँच गया। सब चुप हो गए, सकपका गए।”
तुम्हारे विचार से राकेश जब मंच पर पहुँचा, बाकी सब कलाकार क्यों चुप हो गए होंगे?
राकेश इस नाटक का निर्देशक था। पूरे नाटक के दौरान उसका मंच पर कोई काम नहीं था, लेकिन जब उसने कलाकारों को खराब अभिनय करते देखा तो वह मंच पर चला गया। बिना किसी किरदार के अचानाक राकेश को मंच पर देख सभी कलाकार चुप हो गए और सकपका गए।