माँ के काम

“एक सदस्य माँ की भूमिका निभाता”


तुम्हारे विचार से उन कामों को माँ के कामों की उपमा क्यों दी गई होगी?


नौका पर माँ की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति सभी का ध्यान रखता था एवं माँ के द्वारा घर पर किये जाने वाले सभी कार्य करता था जैसे की खाना पकाने, बर्तन माँजने, शौचालय की सफ़ाई, नौका की सफ़ाई आदि सभी काम करता था। ये सारे काम किसी भी घर में माँ के द्वारा संपन्न किये जाते हैं और उस नौका पर उस व्यक्ति के द्वारा वे सारे कार्य किये जा रहे थे और इसी कारण से उस व्यक्ति द्वारा किये जा रहे कार्यों को माँ के कार्य की संज्ञा दी गयी|


1