Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
माँ के काम
“एक सदस्य माँ की भूमिका निभाता”
तुम्हारी माँ या घर का अन्य कोई सदस्य सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक कौन-कौन से काम करता है? सूची बनाओ।
मेरी माँ सुबह उठकर अनेक कार्य करती है उनमें से कुछ कार्य इस प्रकार हैं-
सफ़ाई करती हैं, कपड़े धोती हैं, पूजा पाठ करती हैं, खाना बनाती हैं, हमें तैयार करती हैं, हमारे जाने के बाद दोपहर का खाना बनाने में जुट जाती हैं, हमें पढ़ाती हैं, सबको खाना खिलाने के बाद, रसोईघर की साफ़-सफ़ाई करके ही सोती हैं। माँ यह सब काम करती है फिर भी कोई शिकायत नहीं करती है और हमें बहुत प्यार करती है|