दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 6. Saagar Yatraa

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 11 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

11

खोए हुए मोज़े की कहानी

तेज हवाओं के कारण कभी-कभी उन नाविकों के कपड़े उड़/खो जाते थे। मान लो, ऐसा ही एक मौज़ा तुम्हें अपनी कहानी सुनाना चाहता है। वह क्या-क्या बातें बताएगा, कल्पना से उसकी कहानी पूरी करो-


मैं एक मौज़ा हूँ। वैसे तो मैं हमेशा अपने भाई के साथ रहता हूँ।


...................................................................................


...................................................................................


.....................................................................................


मैं एक मौज़ा हूँ। वैसे तो मैं हमेशा अपने भाई के साथ रहता हूँ। परन्तु कभी कभी मनुष्यों की लापरवाही का शिकार भी हो जाता हूँ और मुझे अपने भाई से दूर कर दिया जाता है| लोग मुझे बिना नहलाये कई दिनों तक उपयोग करते रहते है इससे मुझे गन्दी बदबू का भी सामना करना पड़ता है। धोकर सुखाते समय ध्यान रखा जाता है कि मैं अपने भाई के साथ ही रहूँ। परन्तु एक दिन मुझे धोने के लिए मशीन में डाला गया। धुल तो गया पर बाहर नहीं निकल पाया। मेरा भाई मुझसे बिछड़ कर बाहर सूखने चला गया। मैं परेशान हो गया, अब मेरा क्या होगा, मेरे भाई का क्या होगा? तभी 1 घंटे बाद मालकिन ने मशीन साफ़ की तो मुझे पाया और बड़बड़ाती हुई मुझे भी सुखाने चली गई। मैं सूखता रहा परन्तु किसी ने नहीं उठाया। 2 दिन बाद किसी ने मुझे उठाया और फिर गंदा होने पर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया। मैं अपने भाई से अलग हो गया और आँसू बहाता कूड़े के ढेर में पड़ा हूँ।


1

More Exercise Questions

12

छोटे-छोटे

“जो लोग चौकसी से हटते, वे अपने कपड़े बदलते, खाना खाते, पढ़ते, रेडियो सुनते और अपनी ड्यूटी के अन्य कार्य जैसे रेडियो की जाँच, इंजन की जाँच तथा व्यंजन सूची के अनुसार भोजन बनाने के लिए राशन देने का काम निबटाते।”


इस वाक्य को कई छोटे-छोटे वाक्यों के रूप में भी लिखा जा सकता है जैसे-


जो लोग चौकसी से हटते, वे अपने कपड़े बदलते। वे खाना खाते, पढ़ते और रेडियो सुनते। वे अपनी ड्यूटी के अन्य कार्य करते जैसे रेडियो की जाँच और इंजन की जाँच। वे व्यंजन सूची के अनुसार भोजन बनाने के लिए राशन देने का काम निबटाते।


तुम इसी प्रकार नीचे लिखे राशन देने का काम निबटाते।


तुम इसी प्रकार नीचे लिखे वाक्य को छोटे-छोटे वाक्यों में बदलो-


प्रथम भारतीय नौका अभियान दल विश्व की परिक्रमा करके 54, 000 किलोमीटर की दूरी मापकर 470 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद 10 जनवरी, 1987 को 6.00 बजे मुंबई बंदरगाह पहुँचा।