कविता से

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़ो। आपस में चर्चा करके इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो-


“तेरे हरे-भरे सावन के साथी ये आए हैं”


क्या बादल हरे-भरे सावन के साथी हैं अथवा किसान के? या दोनों के।


प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहते हैं कि मेघ अर्थात बादल किसान और सावन के पक्के साथी अर्थात दोस्त है। मेघ अर्थात बादल किसान के खेत को हरियाली से लह लहराने में मदद करता है। इसके साथ साथ बादल सावन की खूबसूरती को बनाए रखने में मदद करता है।


1