Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
छिपा है कौन?
“हरा खेत लहराएगा
हरी पताका फहराएगा
छिपा हुआ बादल तब उसमें
रूप बदलकर मुसकाएगा”
कविता में हम पात हैं कि सावन की हरियाली बादलों के कारण ही हुई है इसलिए कवि को उस हरियाली में मुसकराते बादल ही दिखाई देते हैं। बताओ, कवि को इन सब में कौन दिखाई दे सकता है-
क) गर्म हवा। लू के थपेड़े।
ख) सागर में उठती ऊँची-ऊँची लहरें।
ग) सुगंध फैलाता हुआ फूल।
घ) चैन की नींद सोती हुई बालिका।
(क) भयंकर गर्मी
(ख) सागर में उत्पन्न भयंकर तूफ़ान
(ग) सुगंधित फूलों का गुलदस्ता
(घ) नन्हीं सी चिंता मुक्त बालिका