Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
गीत/गाने
तुमने वर्षा ऋतु से संबंधित कुछ गीत/गानों को अवश्य सुना होगा। अगर नहीं तो इससे संबंधित कुछ गीत/गानों की सूची बनाओ और अपनी आवश्यकता और सुलभता के अनुसार उन्हें सुनो। उनमें से किसी गीत-गाने को तुम सुविधानुसार किसी अवसर पर गा भी सकते हो।
१. देखो जरा देखो बरसात की झड़ी…. (फ़िल्म ये दिल्लगी)
२. ओ सावन राजा कहां से आए तुम….. (फ़िल्म दिल तो पागल है)
३. बरसात में तुम से मिले हम…… (फ़िल्म बरसात)
४. जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात…… (फ़िल्म बरसात की एक रात)
५. घनन घनन देखो घिर आए बदरा…… (फ़िल्म लगान)