Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पाठ से
अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?
नरेंद्र ने पहले अजय से लॉली पॉप खरीदने के लिए पैसे उधार मांगे। अजय ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद नरेंद्र ने कहा कि मैंने अभी स्कूल की फीस नहीं दी है, उसके पैसे बचे हैं। उसी से लाली पॉप खरीद लेता हूं। तब अजय, नरेंद्र को समझाता है कि लाली पॉप खाना ठीक नहीं हैं क्योंकि वो गंदी चीजों से बनी हो सकती है। इसके बाद अजय ने उससे कहा है कि यह व्यक्ति जो लालीपॉप बेच रहा है शायद कहीं से चुराकर लाया है या फिर यह लालीपॉप खराब होगी इसी कारण से यह इतनी सस्ती बेच रहा है|