सैर-सपाटा, खेल-तमाशा

पढ़ने-लिखने या अन्य काम करने के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी है। इसलिए लोग सैर-सपाटा और खेल-तमाशे पर भी ध्यान देते हैं।


अब तुम बताओ कि


क) तुम या तुम्हारे दोस्त सैर-सपाटा के लिए क्या-क्या करते हैं?


ख) तुमने अब तक जिन-जिन खेल तमाशों में भाग लिया है या उसे देखा है, उसकी सूची बनाओ।


क) रोज स्कूल जाने और पढ़ाई करने के चलते थकान हो जाती है। इसलिए कभी कभी हम सभी दोस्त मिलकर पिकनिक का प्लान बनाते हैं। कभी इंडिया गेट तो कभी कनॉट प्लेस पर घूमने जाते हैं। साथ में मिलकरक आइसक्रीम, चाट, भेलपुरी आदि खाते हैं। कभी कभी हम लोग सिनेमा देखने भी जाते हैं।


ख) स्कूल में अक्सर कोई ना कोई खेल तमाशे होते रहते हैं। मुझे स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। इसलिए मैं हमेंशा खेल तमाशों में भाग लेता हूं। इसमें खो-खो, कबड्डी, 150 मीटर की दौड़, भाला फेंकना, बास्केट बॉल, वॉली बॉल, क्रिकेट और टेनिस में भाग लिया है। खेलने के साथ मैं इन सभी खेलों को बड़े चाव से देखता भी हूं।


1