Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
बिखरा हुआ
पता करो कि कोई सामान, विचार और ध्यान क्यों बिखरता है?
सामान को ठीक ढंग से देख-रेख न करें तो वो बिखर जाता है। उसी तरह जब इंसान को सही दिशा न मिले तो वह सही विचारों से भटक जाता है। वहीं, जब हमारा ध्यान अपने लक्ष्य से भटककर दूसरी चीजों की तरफ आकर्षित होने लगे तो फिर हमारा ध्यान भंग होने लगता है अथवा बिखरने लगता है|