Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
बिखरा हुआ
लेखक का दिमाग खेल से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के अलगाव और ट्रैजड़ी होने के कारण कैसी मुश्किलों में उलझा होगा?
लेखक का दिमाग खेल से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के अलगाव और ट्रैजडी में फंसा हुआ था। इसका कारण यह है कि 1948 ओलंपिक से पहले हालात पहले ही काफी खराब थे। मुश्किल से बंबई मे एक कैंप मिला। सबकुछ बिखरा हुआ था। लेखक की टीम में कोई ऐसा घर न था जहां कोई ट्रैजडी न हुई हो। इसलिए उसका ध्यान खेल से ज्यादा भारत-पाकिस्तान के अलगाव में लगा था।