फ़िल्म और गीत

फ़िल्मों में दृश्यों के साथ गीत गाए जाते हैं। फिल्म के अतिरिक्त ऐसे बहुत से अवसर होते हैं जहाँ उसी के अनुकूल गीत भी गाए-बजाए जाते हैं। इस पाठ में भी पहली बार विश्व स्तर पर कहीं जन-गण-मन बजा का उल्लेख हुआ है। तुम फिल्मों के कुछ मशहूर गीतों के बोलों की सूची बनाओ जो फिल्मों में दश्यों के साथ तो गाए ही गए हों, जिन्हें विशेष अवसरों पर भी गाया बजाया जाता हो।


ऐसे बहुत सारे गीत है जिन्हें विशेष अवसरों पर गाया-बजाया जाता है।

1. मेरा रंग दे बंसती चोला माय रंग दे (स्वतंत्रता दिवस)


2. नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं (बाल दिवस)


3. चक दे हो चक दे इंडिया (स्पोर्ट्स डे)


4. धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा (अर्थ डे)


1