Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
पता लगाओ
क्रिकेट, फुटबॉल और हॉंकी में कितने-कतने खिलाड़ी होते हैं।
क्रिकेट में एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं। दोनों टीमों के कुल 22 खिलाड़़ियों के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाता है। वहीं, क्रिकेट की तरह फुटबॉल में भी 11 खिलाड़ी होते हैं। जबकि हॉकी में एक टीम में कुल 9 खिलाड़ी होते हैं। इस तरह हॉकी के एक मैच में दोनों टीमों के कुल 18 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला खेला जाता है।