#तुम्हारी बात

तुम्हें कौन-सा खेल पसंद है? अपने किसी स्थानीय खेल के नियम, खिलाड़ियों की संख्या और सामान के बारे में बताओ।


मेरा प्रिय खेल क्रिकेट। क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। क्रिकेट का मुकाबला दो टीमों के बीच खेला जाता है। एक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं। क्रिकेट एक मैदान पर 22 गज की पट्टी पर खेला जाता है। आइए जानते हैं इस खेल के नियमों के बारे में।

खेल के नियम


खेल के तीन प्रमुख हिस्से होते हैं। पहला बल्लेबाजी, दूसरा गेंदबाजी और तीसरा क्षेत्ररक्षण। दोनों टीमों के बीच पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का फैसला अंपायर द्वारा टॉस उछालकर किया जाता है। टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान इच्छानुसार पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला लेता है। इसके बाद 22 गज की पट्टी पर दो खिलाड़ी बल्लेबाजी करने उतरते हैं, विपक्षी टीम के खिलाड़ी बारी-बारी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हैं। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरी टीम को लक्ष्य देती है। दूसरी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से एक रन ज्यादा बनाना होता है।


खेल के सामान


बल्ला, गेंद, पैड, हेलमेट, एलबो, विकेट, ग्लव्स।


1