Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
#तुम्हारी बात
अपने जीवन की किसी ऐसी घटना के बारे में बताओ-
1. जब तुम्हारी आँखों में आँसू आए हों।
2. जब तुम अपना दुख-दर्द भूल गए हो।
1. स्कूल की क्रिकेट टीम से हुए एक बार मैंने अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई थी। उस वक्त मैं कक्षा 9 का छात्र था। हमारे स्कूल की क्रिकेट टीम का फाइनल मुकाबला दूसरे स्कूल की टीम से था। उस दिन हमारी स्कूल की टीम काफी खराब खेली। मैच में लगभग हमारी हार तय थी, लेकिन मेरी शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर हमने न सिर्फ वो मैच जीता बल्कि टूर्नामेंट पर भी कब्जा जमाया। उस दिन मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे।
2. एक बार क्रिकेट के ग्राउंड मे प्रैक्टिस करते हुए मैं बुरी तरह घायल हो गया था। जख्म इतना गहरा था कि मैं कई दिनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर सका। मैं कई दिनों तक दर्द से तड़पता रहा, लेकिन एक दिन मुझे मेरी मेहनत का फल मिला। मैं जोनल लेवल की क्रिकेट टीम में सिलेक्ट हुआ। उस दिन मैं अपना सारा दुख-दर्द भूलकर फिर से मेहनत में जुट गया और अपने लक्ष्य के प्रति पहले से ज्यादा गंभीर हो गया।