Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कहानी से
शहर की ओर जाते हुए वल्ली ने बस की खिड़की से बाहर क्या-क्या देखा?
“अब तो उसकी खिड़की से बाहर देखने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।”
वल्ली ने शहर की ओर जाते हुए बस की खिड़की से झांककर नहर, ताड़ के वृक्ष,सुदूर पर्वत, नीला आकाश और दूसरी ओर एक गहरी खाई देखी। वल्ली की नजर जहां तक जा रही थी वहां तक हरियाली ही हरियाली थी। प्रकृति का इतना अद्भुत नजारा देखकर उसकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी थी।