Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कहानी से
वापसी में विल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?
वापस लौटते वक्त वल्ली ने एक मरी हुई बछिया देखी जिससे उसका मन काफी दुखी हो गया था। वो बछिया सड़क पर किसी गाड़ी के नीचे आने से मर गई थी। इस वजह से पूरे रास्ते उसका ध्यान उसी घटना पर पड़ा रहा और उसने एक पल के लिए भी खिड़की से बाहर नहीं देखा। उसकी सड़क पर फैली हुई टांगें और पथराई हुई आँखें और खून से लथपथ शरीर से वल्ली का ध्यान नहीं हट रहा था। इसी कारण से वल्ली ने खिड़की से बाहर देखना बंद कर दिया था|