Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
कहानी से
वल्ली ने बस के टिकट के लिए पैसों का प्रबंध कैसे किया?
वल्ली ने यात्रा के लिए खुद से पैसे इकट्ठा करना शुरू किया। इसके लिए वह छोटी-छोटी रेजगारियां इकट्ठी करने लगी। उसे मीठी गोलियों और गुब्बारों का काफी शौक था,लेकन अब वो इस तरह के खेल खिलौनों से भी दूरिया बनाने लगी थी। यात्रा के लिए पैसे इकट्ठे करने की ललक उसमें इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि उसने गोल घूमने वाले झूले पर भी बैठना सही नहीं समझा। आखिरकार वह पैसे इकट्ठे करने में कामयाब हो गई और एक दिन अपने जोड़े हुए पैसों से यात्रा करने निकल पड़ी।