Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi
क्या होता अगर
क) वल्ली की माँ जाग जाती और वल्ली को घर पर न पाती?
ख) वल्ली शहर देखने के लिए बस से उतर जाती और बस वापिस चली जाती?
क) अगर वल्ली की मां जाग जाती और वो वल्ली को घर में नहीं देख पाती तो काफी परेशान हो जाती। इसके बाद वह पूरे गांव में बिलखती हुई अपनी बेटी वल्ली को ढूंढने निकल पड़ती|
ख) यदि वल्ली शहर देखने के लिए बस से नीचे उतर जाती और बस उसे वहीं छोड़कर निकल जाती तो वो खो भी सकती थी। इस अवस्था में उसे घर की याद सताने लगती और वह अपनी मां को खूब याद करती। वहीं मां भी वल्ली को घर में न पाकर परेशान हो जाती।