दूर्वा भाग 3

Book: दूर्वा भाग 3

Chapter: 10. Bas Ki Sair

Subject: Hindi - Class 8th

Q. No. 4 of Exercise

Listen NCERT Audio Books - Kitabein Ab Bolengi

4

मना करना

मैंने कह दिया न नहीं........ उसने दृढ़ता से कहा।


वल्ली ने कंडक्टर से खाने-पीने का समान लेने ने साफ़ मना कर दिया।


ऐसी और कौन-कौन सी बातें हो सकती हैं जिनके लिए तुम्हें भी बड़ों को दृढ़ता से मना कर देना चाहिए।


जब कभी हम बाहर होते हैं तब कई बार अंजान लोग खिलौने या कुछ खाने की चीज देकर हमें रिझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमें उनके इस प्रस्ताव का आदर के साथ मना कर देना चाहिए। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जब बच्चो को रिझाकर या बहला फुसला कर अंजान व्यक्ति उनका गलत फायदा उठा लेते हैं। इसके अलावा यदि बड़े आपको रुपयों का लालच देकर किसी गलत कार्य की मंशा रखते हों तो इसके लिए भी आपको सावधान रहना चाहिए। ऐसे किसी ऑफर को उन्हें सिरे से खारिज कर देना चाहिए।


1

More Exercise Questions